वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन के लिए फ्रांस-यात्रा पर प्रस्थान करने से पहले एक बार फिर फ्रेंच वाइन पर भारी शुल्क लगाने की धमकी दी.
उन्होंने ह्वाइट हाउस में अपने हेलीकॉप्टर में सवार होने से ठीक पहले संवाददाताओं से कहा कि, वे अमेरिका की शानदार कंपनियां हैं और स्पष्ट कहूं तो मैं यह नहीं चाहता कि फ्रांस हमारी कंपनियों से कर वसूले. यह बिलकुल अनुचित है.