दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्राई ने भारती एयरटेल को तय प्रारूप में रियायती पेशकश की जानकारी देने को कहा - भारती एयरटेल

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पिछले महीने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच ग्राहकों को दिये जा रहे रियायती ऑफरों की जानकारी देने का निर्देश दिया था.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 2, 2019, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने भारती एयरटेल को उसके रियायती पेशकशों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी को 'निर्दिष्ट प्रारूप' में देने का निर्देश दिया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पिछले महीने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच ग्राहकों को दिये जा रहे रियायती ऑफरों की जानकारी देने का निर्देश दिया था.

एक तरफ जहां भारती एयरटेल ने कुछ विवरण साझा किये हैं, वहीं वोडाफोन आइडिया ने इसके लिए दो और सप्ताह का समय मांगा है. इस घटनाक्रम से अवगत ट्राई के अधिकारी ने कहा कि भारती एयरटेल ने एक महीने के दौरान दिये गए पेशकश की संख्या भर बतायी थी लेकिन नियामक अधिक जानकारी चाहता है.

अधिकारी ने बताया कि भारती एयरटेल ने दिसंबर, 2018 के बाद के पेशकश की सूचना दी थी लेकिन ट्राई को इससे अधिक समय में दी गई पेशकश का विवरण चाहिए था. इसी बीच वोडाफोन आइडिया ने जरूरी जानकारी साझा करने के लिए दो और सप्ताह का समय मांगा है.

उसने हाल में दोनों कंपनियों के विलय और विवरण के आकार का उल्लेख करते हुए अतिरिक्त समय देने का आग्रह किया है. भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का जवाब देने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें : आज से खत्म हो गई ईरान से कच्चा तेल खरीदने की अमेरिकी छूट, बढ़ सकती है महंगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details