नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने भारती एयरटेल को उसके रियायती पेशकशों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी को 'निर्दिष्ट प्रारूप' में देने का निर्देश दिया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पिछले महीने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच ग्राहकों को दिये जा रहे रियायती ऑफरों की जानकारी देने का निर्देश दिया था.
एक तरफ जहां भारती एयरटेल ने कुछ विवरण साझा किये हैं, वहीं वोडाफोन आइडिया ने इसके लिए दो और सप्ताह का समय मांगा है. इस घटनाक्रम से अवगत ट्राई के अधिकारी ने कहा कि भारती एयरटेल ने एक महीने के दौरान दिये गए पेशकश की संख्या भर बतायी थी लेकिन नियामक अधिक जानकारी चाहता है.