दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टोयोटा ने श्रमिक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद बिदादी संयंत्र में की तालाबंदी

संयंत्र के एक कर्मचारी को निलंबित करने के विरोध में श्रमिक संघ के सदस्य संयंत्र के भीतर ही धरने पर बैठ गए.

टोयोटा ने श्रमिक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद बिदादी संयंत्र में की तालाबंदी
टोयोटा ने श्रमिक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद बिदादी संयंत्र में की तालाबंदी

By

Published : Nov 11, 2020, 1:39 PM IST

बेंगलुरु: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक के बिदादी संयंत्र में श्रमिक संघ के धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार को तालाबंदी की घोषणा की. संयंत्र के एक कर्मचारी को निलंबित करने के विरोध में श्रमिक संघ के सदस्य संयंत्र के भीतर ही धरने पर बैठ गए.

कंपनी के बिदादी परिसर में दो उत्पादन इकाइयां हैं. इनकी स्थापित वार्षिक क्षमता 3.10 लाख वाहन है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "संयंत्र में अनुशासन के साथ कामकाज के लिए कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित स्वस्थ वातावरण रखने की हमारी कोशिशों के बावजूद एक कर्मचारी अनुशासनहीनता और अस्वीकार्य व्यवहार में संलिप्त पाया गया. उस कर्मचारी का अभद्र व्यवहार का पिछला रिकॉर्ड भी है. ऐसे में यह कंपनी की सेवा नीतियों और कानून का उल्लंघन है."

कंपनी ने कहा कि इसके बाद कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ कंपनी के नियमों और उपयुक्त कानूनों के तहत पूछताछ लंबित है.

ये भी पढ़ें:घर से काम करने के नियमों में सुधार के बाद कंपनियों का 'इनोवेशन' जारी

कंपनी ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की सेवा शर्तों के अनुरूप पूछताछ के दौरान कर्मचारी को सभी संभव अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

मौजूदा समय में टीकेएम यूनियन अवैध तरीके से हड़ताल पर बैठ गयी है. यूनियन के यह सदस्य गैर-कानूनी तरीके से कंपनी के परिसर में टिके हुए हैं और कोविड-19 दिशानिर्देशों की भी अनदेखी कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details