दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

उड्डयन क्षेत्र के हालिया संकट से यात्रियों की वृद्धि पर होगा असर: रिपोर्ट - इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च

इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी और फरवरी 2019 में सालाना आधार पर यात्रियों की वृद्धि दर सुस्ती के साथ 6.5 फीसदी रही.

उड्डयन क्षेत्र के हालिया संकट से यात्रियों की वृद्धि पर होगा असर: रिपोर्ट

By

Published : Apr 18, 2019, 8:38 AM IST

नई दिल्ली: देश के उड्डयन क्षेत्र के हालिया संकट से हवाई यात्रियों के तादाद की वृद्धि दर घट सकती है. यह आशंका एक रेटिंग एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में जाहिर की.

इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी और फरवरी 2019 में सालाना आधार पर यात्रियों की वृद्धि दर सुस्ती के साथ 6.5 फीसदी रही, जबकि पिछले पांच साल का औसत इन दो महीनों में 18.5 फीसदी रहा है.

ये भी पढ़ें-नोटबंदी के बाद 50 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया कि कई कारणों (वित्तीय समस्या, पायलटों की कमी और उड़ानों की तकनीकी खराबी से एयरलाइनों की उड़ानें रद्द रही हैं. इससे भार को नियंत्रित करने के मकसद से हवाई अड्डों के विस्तार पर असर होगा और यात्रा के सीजन के दौरान यात्रियों की तादाद में वृद्धि दर मंद पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details