दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्तीय पैकेज इतना कम था कि लोग गांव की तरफ चल दिए: चिदंबरम

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री की ओर से घोषित वित्तीय सहायता पैकेज बहुत कम और नाकाफी था जिससे बहुत सारे लोग गांवों की तरफ वापस जाने को मजबूर हुए.

वित्तीय पैकेज इतना कम था कि लोग गांव की तरफ चल दिए: चिदंबरम
वित्तीय पैकेज इतना कम था कि लोग गांव की तरफ चल दिए: चिदंबरम

By

Published : Mar 31, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित वित्तीय पैकेज इतना कम था कि बहुत सारे लोगों ने गांवों की तरफ वापस जाना मुनासिब समझा.

पूर्व वित्त मंत्री यह भी कहा कि सरकार को जल्द ही एक ऐसे नए पैकेज की घोषणा करनी चाहिए जिससे लोगों का उत्साह बढ़े.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: मकान मालिक ने 50 किरायेदारों का 1.50 लाख रुपये किराया किया माफ

उन्होंने ट्वीट किया, "वित्त मंत्री की ओर से घोषित वित्तीय सहायता पैकेज बहुत कम और नाकाफी था जिससे बहुत सारे लोग गांवों की तरफ वापस जाने को मजबूर हुए."

उन्होंने कहा, "मैं सरकार से आग्रह करता हूं को वह एक उत्साहजनक पैकेज की घोषणा करे." चिदंबरम ने दावा किया, "अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि लॉकडाउन बिना किसी तैयारी के चार घंटे के भीतर घोषित और लागू कर दिया किया. यह दुखद है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details