दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सूरत कपड़ा कारोबारियों ने कहा- व्यापार बंद करने से पाकिस्तान को ही लगेगा झटका

पाकिस्तान द्वारा लिए गए फैसले के कारण सूरत के व्यापारियों ने भी पाकिस्तान को कपड़ा नहीं भेजने का फैसला किया है. सूरत के कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि अब तक पाकिस्तान अप्रत्यक्ष रूप से देश के बाजार से व्यापार कर सकता था.

सूरत कपड़ा कारोबारियों ने कहा- व्यापार बंद करने से पाकिस्तान को ही लगेगा झटका

By

Published : Aug 12, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:08 PM IST

सूरत: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का सीधा असर भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर हुआ है. पाकिस्तान ने बिना कुछ सोचे भारत के साथ व्यापारी संबंध रोक लगाने का ऐलान किया है. सूरत के कारोबारियों का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाकर आर्थिक मंदी को न्योता दे दिया है.

पाकिस्तान द्वारा लिए गए फैसले के कारण सूरत के व्यापारियों ने भी पाकिस्तान को कपड़ा नहीं भेजने का फैसला किया है. सूरत के कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि अब तक पाकिस्तान अप्रत्यक्ष रूप से देश के बाजार से व्यापार कर सकता था. लेकिन अब जब उसे सूरत के कपड़े की जरूरत होगी तो उसे बांग्लादेश के माध्यम से दुबई और श्रीलंका खरीदना होगा जो उसे महंगा पड़ेगा.

जानकारी देते सूरत कपड़ा कारोबारी

ये भी पढ़ें-वैश्विक मंदी बस आने ही वाली है : मार्गन स्टेनले

व्यापारियों ने बताया कि सूरत के कपड़ों का इस्तेमाल पाकिस्तान के कराची और लाहौर के बाजारों में पंजाब और दिल्ली के बाजारों द्वारा किया जाता था. व्यापारियों ने कहा कि पाकिस्तान के फैसले के बाद उन्होंने भी पाकिस्तान के साथ अपना व्यापार रोक दिया है.

पाकिस्तान में कपड़ों का उत्पादन इतना कम है कि वह अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से कपड़ा खरीदते थे लेकिन अब यह वही भारतीय कपड़ा दुबई और अन्य देशों से खरीदना पड़ता है जो उनके देश के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए है. सूरत के कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि पाकिस्तान के फैसले से सूरत में कपड़ा उद्योग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details