नई दिल्ली :गुजरात के नर्मदा जिले में स्टेट ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच पहली सी-प्लेन सेवाओं के शुभारंभ के बाद, सरकार ने सागरमाला सीप्लेन सर्विसेज (एसएसपीएस) के लिए विमानन कंपनियों से पसंद की अभिव्यक्ति (ईओवाई) आमंत्रित की है. यह दिल्ली से टिहरी, दिल्ली से श्रीनगर (यूके), मुंबई से शिरडी, मुंबई से लोनावाला, सूरत से द्वारका, सूरत से मांडवी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से सटे द्वीप आदि पर सुविधा उपलब्ध कराएगी.
पोर्ट, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने भारत में एसएसपीएस के संयुक्त विकास और संचालन के लिए सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के साथ एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) बनाने के लिए इच्छुक ऑपरेटरों से 22 जनवरी, 2021 तक प्रतिक्रिया मांगी है.
ईओआई दस्तावेज में कहा गया है, "एसपीवी में आवश्यक भूस्खलन और पानी के बुनियादी ढांचे (जैसे फ्लोटिंग जेटी, सी-प्लेन पार्किंग स्पेस और सी-प्लेन के रखरखाव के लिए सुविधा, वेटिंग रूम, सुरक्षा, सुरक्षा उपकरण आदि) के विकास और संचालन और सी-प्लेन के खरीद / पट्टे और संचालन में शामिल होगा."
सरकार के रूट प्लान के अनुसार, दिल्ली से टिहरी, श्रीनगर (उत्तराखंड) और चंडीगढ़, श्रीनगर (उत्तराखंड) से केदारनाथ / बद्रीनाथ, चंडीगढ़ से डलहौजी और पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए सी-प्लेन उड़ेंगे.
मुंबई से, यात्री शिरडी, गणपतिपुले, लोनावाला और अन्य पर्यटन स्थानों के लिए उड़ान भर सकते हैं. सूरत से द्वारका, मांडवी और कांडला तक कनेक्टिविटी होगी.