दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

SAIL ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 48,200 टन स्टील की आपूर्ति की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

By

Published : Nov 17, 2021, 7:40 PM IST

नई दिल्ली :स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL-सेल) ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 48,200 टन स्टील की आपूर्ति की है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया.

सेल ने इस विशाल परियोजना के लिए टीएमटी-बार, स्ट्रक्चरल और प्लेट जैसे उत्पादों की आपूर्ति की है. यह 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को जोड़ता है, जिससे प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी और अधिक बेहतर हो गई है.

एक सरकार विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेल ने हमेशा देश की घरेलू स्टील जरूरतों को पूरा किया है और देश की उन्नति और विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इससे पहले, राष्ट्रीय महत्व की कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के साथ-साथ ईस्टर्न एंड वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, अटल टनल, बोगीबिल, ढोला-सादिया ब्रिजेज इत्यादि समेत विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में सेल स्टील का व्यापक रूप से इस्तेमाल हुआ है.

साथ ही सेल अपने प्रोडक्ट बास्केट में वैल्यू-एडेड-प्रोडक्ट के अनुपात में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ ही अपने उत्पादन में भी लगातार वृद्धि कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है, जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

यह भी पढ़ें- देश में बिछ रहा है एक्सप्रेसवे का जाल, सबसे लंबा Expressway भी भारत में बन रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details