दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेलवे का हर रोज 17 कार्यशालाओं में एक हजार पीपीई बनाने का लक्ष्य

पीपीई रेलवे के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे रेलवे चिकित्सकों और पैरामेडिक्स को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करायेगा.

रेलवे का हर रोज 17 कार्यशालाओं में एक हजार पीपीई बनाने का लक्ष्य
रेलवे का हर रोज 17 कार्यशालाओं में एक हजार पीपीई बनाने का लक्ष्य

By

Published : Apr 7, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे ने हर रोज अपनी 17 कार्यशालाओं में अब लगभग एक हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) बनाने का लक्ष्य तय किया है. रेलवे को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से पीपीई को बनाने की मंजूरी मिली है.

पीपीई रेलवे के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे रेलवे चिकित्सकों और पैरामेडिक्स को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करायेगा.

रेलवे ने एक बयान में कहा, "रेलवे के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स के लिए हर रोज इस तरह के एक हजार सुरक्षा उपकरण बनाने के लिए रेलवे में आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है."

रेलवे देश के अन्य चिकित्सकों को भी 50 प्रतिशत पीपीई कपड़ों की आपूर्ति करने पर विचार कर रहा है. इन सभी के लिए जगाधरी से सामग्री खरीदी जा रही है जो पंजाब में कई बड़े कपड़ा उद्योगों के निकट स्थित है. यमुनानगर स्थित विक्रेता से कच्चे माल का स्रोत तय करने का निर्णय लिया गया है और इसे कपड़ा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें:सेंसेक्स ने रचा इतिहास, रिकार्ड बढ़त के साथ 30 हजार के पार, निफ्टी भी मजबूत

बयान में कहा गया है, "आने वाले दिनों में, उत्पादन सुविधाओं में और तेजी आ सकती है. कोरोना वायरस से निपटने में लगी अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भारतीय रेलवे के इस कदम का स्वागत किया जा रहा है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details