दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश जनवरी-सितंबर में 19% बढ़कर 3.8 अरब डॉलर पर पहुंचा: रिपोर्ट - real estate sector

एनारॉक के अनुसार एक साल पहले की इसी अवधि में रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 3.2 अरब डॉलर रहा था.

रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश जनवरी-सितंबर में 19% बढ़कर 3.8 अरब डॉलर पर पहुंचा: एनारॉक

By

Published : Oct 26, 2019, 4:06 PM IST

नई दिल्ली: घरेलू रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश इस साल की जनवरी - सितंबर अवधि में 19 प्रतिशत बढ़कर 3.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया. संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली फर्म एनारॉक ने यह जानकारी दी.

फर्म ने बताया कि यह निवेश मुख्य तौर पर वाणिज्यिक संपत्तियों में हुआ है. एनारॉक के अनुसार एक साल पहले की इसी अवधि में रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 3.2 अरब डॉलर रहा था.

वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र में 2019 में निजी इक्विटी निवेश पहली तीन तिमाहियों में करीब 3 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले 2018 की जनवरी से सितंबर की इसी अवधि में 2.1 अरब डॉलर का निवेश हुआ था.

इस दौरान आवासीय क्षेत्र में 29.5 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 21 करोड़ डॉलर था. इस दौरान, 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी - सितंबर 2019 के दौरान खुदरा संपत्ति क्षेत्र को 26 करोड़ डॉलर का निवेश मिला. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 35.5 करोड़ डॉलर था.

लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग (गोदाम) क्षेत्र में कुल निजी इक्विटी निवेश 27 प्रतिशत गिरकर 20 करोड़ डॉलर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में 27.5 करोड़ डॉलर था.

ये भी पढ़ें-धनतेरस पर सोने, चांदी की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई

शहरों के लिहाज से, मुंबई महानगर क्षेत्र में इस साल सिंतबर तक सबसे ज्यादा 1.59 अरब डॉलर का निवेश दर्ज किया गया. यह 2018 की इसी तिमाही की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है.

बेंगलुरु में पीई निवेश 17 प्रतिशत बढ़कर 42 करोड़ डॉलर से 49 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. पुणे में निवेश 2018 में 12.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2019 में करीब 39 करोड़ डॉलर हो गया. दिल्ली - एनसीआर में पीई निवेश जनवरी -

सितंबर 2018 में 15 करोड़ डॉलर से गिरकर 2019 की इसी अवधि में 11.5 करोड़ डॉलर रह गया. विदेशी निजी इक्विटी कोषों का रीयल एस्टेट निवेश में दबदबा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details