दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गोरखपुर से पीएम किसान योजना की शुरुआत - business news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत की. देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त डाल दी गई.

पीएम किसान योजना का उद्घाटन करते पीएम मोदी।

By

Published : Feb 24, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत की. इसके तहत देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त डाल दी गई. पहली किस्त के रूप में किसानों को 2,021 करोड़ रुपये की राशि दी गई.

पीएम किसान योजना के लाभार्थी(सोर्स : बीजेपी ट्वीटर)।
अगले दो-तीन दिन में अन्य एक करोड़ किसानों तक यह लाभ पहुंचाया जाएगा. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना का ऐलान किया है. इसके तहत दो हेक्टेयर तक जोत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की गई है.यह योजना इसी वित्त वर्ष से ही लागू हो गयी है और यही वजह है कि सभी पात्र किसानों को मार्च के आखिर तक दो हजार रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी. यह योजना कृषि क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने की केंद्र की कोशिशों का हिस्सा है. खाद्यान्न की बंपर पैदावार की वजह से किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. तिलहन, गन्ना, कपास और बागवानी फसलों के मामले में भी यही हाल रहा है. जिससे किसानों में नाराजगी है.वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक सहित 14 राज्यों के एक करोड़ से अधिक किसानों को रविवार को डिजिटली दो हजार रुपये भेजे गए. इसके अलावा 28 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को यह लाभ अगले दो-तीन दिन में भेजा जाएगा.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' श्री @narendramodi जी द्वारा आज गोरखपुर से प्रारंभ होने जा रही है. यह योजना करोड़ों लघु और सीमांत किसानों के अथक परिश्रम का सम्मान करते हुए उनके जीवन में खुशहाली लाएगी और उनकी आशाओं के पंखों को एक नई उड़ान देगी.'
पढ़ें : मोदी देश की सबसे लंबी एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे
Last Updated : Feb 24, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details