नई दिल्ली: गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है. उन्होंने कहा कि जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है, जिसमें 57 फीसदी ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आता है.
एक साल में जीईएम पोर्टल ने हासिल की एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू, पीएम मोदी ने की सराहना - gem order value
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है.
जीईएम पोर्टल ने हासिल की एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू
क्या है जेईएम पोर्टल
गौरतलब है कि ई-कॉमर्स का कारोबार दुनियाभर में बढ़ रहा है. इसलिए सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जिसका संक्षिप्त नाम जीईएम (जेम) है, नामक पोर्टल शुरू किया था, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेम के साथ जुड़कर व्यापार कर सकता है. यानी साफ शब्दों में कहें तो गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है, जिससे कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है.