दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेप्सिको ने गुजरात के किसानों के खिलाफ शेष मुकदमों को वापस लिया - Food and Beverages

किसानों के वकील आनंद याग्निक ने कहा कि इन मुकदमा वापसी के बाद कोई मुकदमा नहीं रह गया है. एक हफ्ते पहले, पेप्सिको ने राज्य में बनासकांठा जिले के दो किसानों के खिलाफ डेसा वाणिज्यिक न्यायालय में अपना मामला वापस ले लिया था.

पेप्सिको ने गुजरात के किसानों के खिलाफ शेष मुकदमों को वापस लिया

By

Published : May 10, 2019, 11:10 PM IST

अहमदाबाद: खाद्य और पेय पदार्थ बनाने वाली दिग्गज कंपनी पेप्सिको इंडिया ने शुक्रवार को गुजरात के नौ किसानों के खिलाफ दायर दो मुकदमों को वापस ले लिया. इन मुकदमों में कंपनी ने किसानों द्वारा कथित तौर पर उन आलू किस्म को उगाने के खिलाफ दावा किया था.

इन किस्मों पर कंपनी ने अपना विशेषाधिकार होने का दावा किया था. किसानों के वकील आनंद याग्निक ने कहा कि इन मुकदमा वापसी के बाद कोई मुकदमा नहीं रह गया है. एक हफ्ते पहले, पेप्सिको ने राज्य में बनासकांठा जिले के दो किसानों के खिलाफ डेसा वाणिज्यिक न्यायालय में अपना मामला वापस ले लिया था.

ये भी पढ़ें-स्टेट बैंक का कर्ज होगा सस्ता, एक महीने में दूसरी बार एमसीएलआर में दूसरी बार कटौती

याग्निक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अब नौ किसानों के खिलाफ शेष दो मामले (जिनमें साबरकांठा के चार और अरवल्ली के पांच मामले शामिल हैं) को इस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने वापस ले लिया है.

आलू के विशेष किस्म पर अपने विशेष अधिकारों के कथित उल्लंघन के लिए गुजरात में तीन अलग-अलग अदालतों में पेप्सिको द्वारा बनासकांठा, साबरकांठा और अरवल्ली जिलों के 11 किसानों पर मुकदमा दायर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details