नयी दिल्ली : डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के पहले दो महीनों में उसके ऐप के जरिये लेनदेन के लिए किया जाने वाला भुगतान (जीएमवी) दोगुना होकर 1,66,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बताया कि ऋण वितरण में तेज उछाल की वजह से ऐसा हुआ.
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. ने एक साल पहले इसी अवधि में 72,800 करोड़ रुपये का जीएमवी दर्ज किया था.