दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेटीएम का जेएमवी अक्टूबर-नवंबर में दोगुना होकर 1.66 लाख करोड़ रुपये पर

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. ने एक साल पहले इसी अवधि में 72,800 करोड़ रुपये का जीएमवी दर्ज किया था.

paytm
paytm

By

Published : Dec 13, 2021, 6:52 PM IST

नयी दिल्ली : डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के पहले दो महीनों में उसके ऐप के जरिये लेनदेन के लिए किया जाने वाला भुगतान (जीएमवी) दोगुना होकर 1,66,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बताया कि ऋण वितरण में तेज उछाल की वजह से ऐसा हुआ.

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. ने एक साल पहले इसी अवधि में 72,800 करोड़ रुपये का जीएमवी दर्ज किया था.

पढ़ेंःNDPS Amendment Bill : विपक्षी दलों के विरोध के बीच लोक सभा में चर्चा जारी

पेटीएम के अनुसार, जीएमवी से आशय अलग-अलग अवधि में अपने ऐप पर लेनदेन के लिए पेटीएम भुगतान साधनों के माध्यम से या भुगतान समाधान के माध्यम से व्यापारियों (दुकानदारों) को किए जाने वाले कुल भुगतान के मूल्य से है. इसमें धन हस्तांतरण जैसे उपभोक्ता-से-उपभोक्ता भुगतान सेवाएं शामिल नहीं होतीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details