दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पाक को सोमवार तक मिल जाएगा चीन से 2.1 अरब डॉलर का कर्ज

राशि 25 मार्च तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में जमा हो जाएगी. इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 22, 2019, 3:30 PM IST

इस्लामाबाद : नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सदाबहार दोस्त चीन से सोमवार तक दो अरब डॉलर का कर्ज मिल जाएगा. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है.

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' के अनुसार, मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिये सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं.

उन्होंने कहा कि राशि 25 मार्च तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में जमा हो जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा.

इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं.
(भाषा)
पढ़ें : जेट एयरवेज के पायलटों पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- वेतन दिलाने में करें मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details