दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्नैपडील का दिवाली सेल 16 अक्टूबर से - स्नैपडील

स्नैपडील ने इसे 'कम में दम' नाम दिया है और यह भी कहा है कि इस सेल में शामिल वस्तुएं 92 शहरों के करीब 1.25 लाख प्रतिभागियों की राय जानने के बाद चुनी गई हैं.

स्नैपडील का दिवाली सेल 16 अक्टूबर से
स्नैपडील का दिवाली सेल 16 अक्टूबर से

By

Published : Oct 8, 2020, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: अमेजन और फ्लिपकार्ट के बाद ई-कॉर्मस मार्केटप्लेस स्नैपडील ने गुरुवार को कहा कि उसका इस फेस्टिव सीजन का पहला सेल 16 से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा.

स्नैपडील ने इसे 'कम में दम' नाम दिया है और यह भी कहा है कि इस सेल में शामिल वस्तुएं 92 शहरों के करीब 1.25 लाख प्रतिभागियों की राय जानने के बाद चुनी गई हैं.

इस सर्वे में शामिल 42 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस सेल में डेली यूज के लिए गैजेट्स खरीदना चाहेंगे जबकि किचनवेयर दूसरा सबसे लोकप्रिय सेगमेंट रहा. इसके लिए 38 फीसदी लोगों ने मत दिए.

ये भी पढ़ें:लगातार 13वीं बार सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी, देखिए टॉप-10

खरीदारों ने होम डेकॉर, गिफ्टिंग आईटम्स और एथनिक वेयर के लिए भी अपनी राय रखी.

स्नैलडील ने कहा है कि एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा रत्नाकर बैंक के कार्डस पर विशेष छूट दी जाएगी. इसके अलावा पेटीएम एवं अन्य ईवॉलेट्स के माध्यम से भी खरीदारी करने वालों को छूट मिलेगी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details