दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निर्मला सीतारमण ने रखी कर चोरी से निपटने के भारत के प्रयासों की जानकारी

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सीतारमण ने कर बचाव और कर अपवंचना से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया.

निर्मला सीतारमण ने रखी कर चोरी से निपटने के भारत के प्रयासों की जानकारी

By

Published : Jun 8, 2019, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/फुकुओका:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कर से बचने और चोरी से निपटने को लेकर किए जा रहे भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला.

वह जापान के फुकुओका में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कराधान पर संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं.

ये भी पढ़ें:जी20 के शीर्ष वित्त अधिकारियों ने डिजिटल टैक्स को बताया तत्काल जरूरत

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, "सीतारमण ने कर बचाव और कर अपवंचना से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया."

जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दो दिन की बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई. इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश और अंतर्राष्ट्रीय कराधान के समक्ष आ रहे जोखिमों और चुनौतियों पर चर्चा होगी. वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद ओसाका में 28-29 जून को जी-20 के नेताओं की शिखर बैठक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details