दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिल गेट्स को पछाड़ते हुए मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर - एलन मस्क

49 वर्षीय इस उद्यमी ने जनवरी, 2020 के बाद से अपनी नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा किया है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर 500 व्यक्तियों की सूची में तेजी से आगे ले जा रहा है.

बिल गेट्स को पछाड़ते हुए मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर
बिल गेट्स को पछाड़ते हुए मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर

By

Published : Nov 24, 2020, 3:47 PM IST

सैन फ्रांसिस्को:टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स ने सोमवार को मस्क को 127.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पहली बार बिल गेट्स के ऊपर रखा, जिनकी कुल संपत्ति 127.7 अरब डॉलर बताई जा रही है.

49 वर्षीय इस उद्यमी ने जनवरी, 2020 के बाद से अपनी नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा किया है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर 500 व्यक्तियों की सूची में तेजी से आगे ले जा रहा है.

मस्क की कुल संपत्ति में इसलिए उछाल देखने को मिला है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार निर्माण कंपनी टेस्ला के शेयरों में इजाफा हुआ है और सोमवार को इसकी बाजार पूंजी 500 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें:राजन, आचार्य ने कहा कॉरपोरेट घरानों को बैंकिंग लाइसेंस देने की सिफारिश चौंकाने वाली

हालांकि, मस्क और गेट में इस दौरान ज्यादा अंतर नहीं है और हो सकता है कि आने वाले समय में इनके स्थान में भी परिवर्तन देखने को मिले.

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस इस सूची में नेटवर्थ 182 अरब डॉलर के साथ पहली पंक्ति पर बने हुए हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details