दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी के लिए सरकार की बोली लगाने वालों के साथ बैठक - कोयला खान नीलामी

कोयला खानों की वाणिज्यिक नीलामी की दूसरी किस्त में बिक्री के लिए पेश की गई 67 खानों के लिए बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों के साथ केन्द्र की बैठक होगी.

meeting for commercial coal mine auction
meeting for commercial coal mine auction

By

Published : Apr 26, 2021, 6:39 AM IST

कोलकाता :कोयला खानों की वाणिज्यिक नीलामी की दूसरी किस्त में बिक्री के लिए पेश की गई 67 खानों के लिए बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों के साथ केन्द्र की सोमवार को बैठक होगी. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी.

वर्ष 2014 में नीलामी व्यवस्था की शुरुआत के बाद किसी एक किस्त में नीलामी के लिए पेश की गई खानों की यह सबसे अधिक संख्या है.

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अप्रैल 15 की बैठक को स्थगित करने के बाद 26 अप्रैल को बोली- पूर्व बातचीत के लिए बैठक बुलाई है. इस दौरान एसबीआई कैप्स नीलामी प्रक्रिया को लेकर प्रसतुतीकरण देगा जबकि केन्द्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) और नामित प्राधिकरण भी उसमें उपस्थित रहेंगे.

सूत्रों ने बताया, 'देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में नीलामी के लिए पेश किए जाने वाले कोयला ब्लाक की संख्या को लेकर बैठक में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.'

पिछले साल हुये पहले वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी की पहली किस्त में 19 खानों की नीलामी की गई. इस नीलामी में सफल बोली लगाने वालों ने 9.5 से लेकर 66.75 प्रतिशत की दायरे में प्रीमियम बोली लगाई. सफल बोली लगाने वालों और कोयला मंत्रालय के बीच इस साल जनवरी में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.

इनपुट-पीटीआई भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details