कोलकाता :कोयला खानों की वाणिज्यिक नीलामी की दूसरी किस्त में बिक्री के लिए पेश की गई 67 खानों के लिए बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों के साथ केन्द्र की सोमवार को बैठक होगी. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी.
वर्ष 2014 में नीलामी व्यवस्था की शुरुआत के बाद किसी एक किस्त में नीलामी के लिए पेश की गई खानों की यह सबसे अधिक संख्या है.
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अप्रैल 15 की बैठक को स्थगित करने के बाद 26 अप्रैल को बोली- पूर्व बातचीत के लिए बैठक बुलाई है. इस दौरान एसबीआई कैप्स नीलामी प्रक्रिया को लेकर प्रसतुतीकरण देगा जबकि केन्द्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) और नामित प्राधिकरण भी उसमें उपस्थित रहेंगे.