नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया के साथ मिलकर ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के परीक्षण के लिये स्मार्टफोन आधारित तकनीक विकसित की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी प्रौद्योगिकी 'एचएएमएस (हार्नेसिंग ऑटोमोबाइल फॉर सेफ्टी)' को उत्तराखंड सरकार के परिवहन विभाग के सहयोग से स्वचालित ड्राइविंग जांच केंद्र (एडीटीसी), देहरादून में लगाया गया है.