मुंबई: उद्योगपति रतन टाटा ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के पहले मुख्य कार्यपालक फकीर चंद कोहली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती दिनों में जो सपना दिखाया, उसके साथ आज वह देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी है.
टाटा ने एक बयान में कहा, "फकीर कोहली ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को उसकी स्थापना के समय से ही उसको गढ़ा और उसे रास्ता दिखाया. उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती वर्षों में राह दिखायी और उसके लिए सपना बुना."
ये भी पढ़ें:टीसीएस संस्थापक फकीर चंद कोहली का 96 वर्ष की आयु में निधन