दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डीलरों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी किया मोटर्स - कारोबार न्यूज

कंपनी ने कहा कि वह डीलरों को उनके स्टॉक पर आने वाली ब्याज लागत में उन्हें समर्थन उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा कंपनी के पास बिना इस्तेमाल के पड़े डीलर कोष को उनके चालू खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है.

डीलरों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी किया मोटर्स
डीलरों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी किया मोटर्स

By

Published : Apr 21, 2020, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: किया मोटर्स ने कोविड-19 संकट के मद्देनजर अपने डीलरों को वित्तीय मदद के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में डीलरों की मदद के लिए उसने एक कार्यक्रम तैयार किया है. इन कार्यक्रम का मकसद डीलरों को नकदी सहयोग उपलब्ध कराना है.

कंपनी ने कहा कि वह डीलरों को उनके स्टॉक पर आने वाली ब्याज लागत में उन्हें समर्थन उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा कंपनी के पास बिना इस्तेमाल के पड़े डीलर कोष को उनके चालू खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है.

किया मोटर्स ने कहा कि वॉरंटी के लिए सभी स्वीकृत दावे डीलरों के खातों में डाल दिए गए हैं. कंपनी ने कहा कि वॉरंटी का भुगतान डीलरों के खातों में कर दिया गया है. कंपनी लॉकडाउन खुलने के बाद डीलरों के बिलों का भुगतान 15 दिन के भीतर प्राथमिकता के आधार पर करेगी.

ये भी पढ़ें:कच्चे तेल का वायदा शून्य से नीचे, हरकत में आया सेबी

किया मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुक-ह्यून शिम ने कहा, "डीलर हमारी वृद्धि के प्रमुख स्तंभ है. वे देश में हमें उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने का प्रमुख आधार हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details