दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जन औषधि योजना से 20 प्रतिशत गिरेगी ब्रांडेड दवाओं की बिक्री

देश में पांच हजार से अधिक जनौषधि केंद्र हैं और इनमें 800 से अधिक दवाओं की बिक्री की जाती हैं.

जन औषधि योजना से 20 प्रतिशत गिरेगी ब्रांडेड दवाओं की बिक्री

By

Published : Mar 16, 2019, 7:39 PM IST

मुंबई: एक रिपोर्ट के अनुसार किफायती दर पर आम जनता को गुणवत्तायुक्त दवा मुहैया कराने वाली सरकारी जन औषधि योजना से घरेलू दवा बाजार का 20 प्रतिशत बाजार प्रभावि हो सकता है.

इस योजना के तहत जनौषधि दुकानों के जरिए ब्रांडेड दवाओं के जेनेरिक संस्करण को अपेक्षाकृत 50 से 90 फीसदी कम कीमत पर लोगों को मुहैया कराया जाता है. एडेलवीस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) के करीब छह हजार करोड़ रुपये के दवाओं का 25 से 30 हजार करोड़ रुपये के ब्रांडेड दवाओं की बिक्री पर प्रतिकूल असर होगा.

ये भी पढ़ें-फरवरी में डाउनलोड स्पीड में जियो, अपलोड में वोडाफोन सबसे आगे : ट्राई

देश में पांच हजार से अधिक जनौषधि केंद्र हैं और इनमें 800 से अधिक दवाओं की बिक्री की जाती हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details