दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत के लिये ईरान भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार: जावेद जरीफ - ईरान तेल

अमेरिका के पिछले साल पाबंदी से छूट देने से इनकार के बाद भारत ने ईरान के साथ तेल का आयात बंद कर दिया. मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं और एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं.

business news, iran oil, javed zarif, कारोबार न्यूज, जावेद जरीफ, ईरान तेल, भारत के लिये ईरान भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार
भारत के लिये ईरान भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार: जावेद जरीफ

By

Published : Jan 16, 2020, 11:29 PM IST

मुंबई: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को ईरान जैसा भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार नहीं मिलेगा. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के साथ उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भरोसेमंद ऊर्जा स्रोत के रूप में ईरान को खोने से भारतीय अर्थव्यवस्था टिकाऊ नहीं हो पाएगी.

निर्यातक संगठनों का शीर्ष निकाय फियो की बैठक में जरीफ ने कहा, "भारत की आर्थिक वृद्धि के लिये आपको और ऊर्जा तथा ऊर्जा सुरक्षा की जरूरत है. यह चिंता का विषय है. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आपको ईरान जैसे भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार नहीं मिल सकता."

चार दिन की भारत यात्रा पर आये विदेश मंत्री ने कहा, "हम अपने ऊर्जा संबंधों में राजनीति को शामिल नहीं करते और अगर हमने ऐसा किया है तो भारत के साथ हमारी कोई राजनीतिक समस्या नहीं है. हम भारत के लिये ऊर्जा के सुरक्षित स्रोत हैं."

ये भी पढ़ें:जियो 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी: ट्राई

अमेरिका के पिछले साल पाबंदी से छूट देने से इनकार के बाद भारत ने ईरान के साथ तेल का आयात बंद कर दिया. मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं और एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं.

उन्होंने हाल में ईरान पर अमेरिका के 'आतंकवादी हमले' और पाबंदी लगाये जाने को डोनाल्ड ट्रंप सरकार की निंदा की. इस हमने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details