दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 74.3 करोड़ पहुंची - वायरलेस इंटरनेट

भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च में समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 71.874 करोड़ थी.

internet-user-base
इंटरनेट उपयोगकर्ता

By

Published : Sep 20, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली :देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मार्च, 2020 समाप्त तिमाही में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गई है.

दूरसंचार नियामक ट्राई के क्षेत्र के तिमाही प्रदर्शन पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 52.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो पहले स्थान पर, जबकि 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल दूसरे स्थान पर रही.

रिपोर्ट के मुताबिक, आलोच्य अवधि में वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर रही. उसके इंटरनेट ग्राहकों की संख्या के आधार पर बाजार हिस्ससेदारी 18.7 प्रतिशत रही.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 71.874 करोड़ थी, जो मार्च, 2020 में 3.40 प्रतिशत बढ़कर 74.319 करोड़ पहुंच गई.

रिपोर्ट के अनुसार, कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 72.07 करोड़ रही, जो कुल इंटरनेट ग्राहकों की संख्या का 97 प्रतिशत है. वहीं, तार के साथ इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 2.24 करोड़ थी.

रिपोर्ट के अनुसार, कुल इंटरनेट ग्राहकों में 92.5 प्रतिशत इंटरनेट के लिए ब्रॉडबैंड का उपयोग करते हैं. बॉडबैंड का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 68.74 करोड़ रही जबकि 'नैरोबैंड' ग्राहकों की संख्या 5.57 करोड़ थी.

ट्राई की रिपोर्ट भारतीय दूरसंचार सेवाओं के प्रदर्शन का संकेतक, जनवरी-मार्च, 2020 के अनुसार, ब्रॉडबैंड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 में 3.85 प्रतिशत बढ़कर 68.744 करोड़ रही, जो दिसंबर 2019 में 66.194 करोड़ थी.

इंटरनेट पहुंच की क्षमता न्यूनतम 512 किलोबाइट (KB) प्रति सेकंड या उससे अधिक होती है, तो उसे ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी कहते हैं. वहीं नैरोबैंड में इंटरनेट की गति धीमी होती है.

रिपोर्ट के अनुसार, वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में इससे पूर्व दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3.51 प्रतिशत बढ़कर 72.07 करोड़ रही.

ट्राई ने कहा कुल इंटरनेट ग्राहकों में 96.90 प्रतिशत ग्राहक इंटरनेट के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं. जबकि तार के जरिए इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 के अंत में केवल 3.02 प्रतिशत थी.

तार के जरिए इंटरनेट उपयोग करने वाले 2.242 करोड़ ग्राहकों में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की हिस्सेदारी 1.127 करोड़ ग्राहकों के साथ 50.3 प्रतिशत थी. वहीं भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 24.7 लाख थी.

यह भी पढ़ें-बायजू ने सिल्वर लेक, अन्य से धन जुटाया

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में वायरलेस इंटरनेट श्रेणी में रिलांयस जियो 53.76 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है. उसके बाद 24 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल का स्थान रहा.

इंटरनेट ग्राहकों के हिसाब से पांच प्रमुख सेवा क्षेत्र महाराष्ट्र (6.301 करोड़), तेलंगाना व आंध्र प्रदेश (5.865 करोड़), उत्तर प्रदेश (पूर्व) 5.46 करोड़, तमिलनाडु (5.164 करोड़) और छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश (4.872 करोड़) रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details