दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की : इंडिगो

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि मई 2020 में परिचालन फिर से शुरू होने के बाद इंडिगो उन ग्राहकों को तेजी से धन वापसी कर रहा है, जिनकी उड़ानें लॉकडाउन के दौरान रद्द कर दी गई थीं.

लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की : इंडिगो
लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की : इंडिगो

By

Published : Mar 24, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : सस्ती विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसने लॉकडाउन के दौरान रद्द होने वाले 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की है.

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पिछले साल 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके चलते करीब दो महीने तक विमानन सेवाएं बंद रहीं.

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे उन यात्रियों को पूरी धनराशि 31 मार्च 2021 तक वापस करें, जिनकी उड़ानें लॉकडाउन अवधि (25 मार्च 2020 से 24 मई 2020) के दौरान रद्द कर दी गई थीं.

इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'मई 2020 में परिचालन फिर से शुरू होने के बाद इंडिगो उन ग्राहकों को तेजी से धन वापसी कर रहा है, जिनकी उड़ानें लॉकडाउन के दौरान रद्द कर दी गई थीं. विमानन कंपनी ने पहले ही 1,030 करोड़ रुपये के करीब धनराशि वापस की है, जो कुल बकाया राशि का लगभग 99.95 प्रतिशत है.'

ये भी पढ़ें :अगले आठ-दस साल तक पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में लाना संभव नहीं : सुशील मोदी

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details