हैदराबाद/बेंगलुरु: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया है. बैंक ने इन चार राज्यों चालू वित्त वर्ष में 124 नयी शाखाएं खोली हैं. कुल 124 शाखाओं में से 57 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, 44 कर्नाटक में तथा 23 तमिलनाडु खोली गई हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. इस विस्तार के साथ बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शाखाओं तथा विस्तार काउंटरों की संख्या 402 तथा एटीएम की संख्या 1,580 पहुंच गयी है. वहीं कर्नाटक में बैंक शाखाओं और विस्तार काउंटरों (एक्सटेंशन काउंटर) की संख्या 333 तथा एटीएम की संख्या 1,280 पहुंच गयी है.
ये भी पढ़ें-काला धन वापस लाने के लिए सरकार जल्द लाएगी एलिफेंट बॉन्ड