बीजिंग: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली चीनी कंपनी हुवावेई ने अमेरिकी कंपनियों से प्रौद्योगिकी खरीदने की पाबंदी से मिली तीन महीने की मोहलत को मंगलवार को खारिज कर दिया.
कंपनी ने कहा कि यह फैसला इस तथ्य को नहीं बदल सकता है कि हुवावेई के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है.
अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने हुवावेई को सेवाएं एवं कलपुर्जें बेचने और हुवावेई से दूरसंचार उपकरण खरीदने पर रोक के लिए कड़े नियम बनाए हैं.
ये भी पढ़ें -मंदी से बचने के लिए कर कटौती की सोच रहा अमेरिका: रिपोर्ट
विभाग ने दूसरी बार इन प्रतिबंधों की तारीख को आगे खिसकाया है. हुवावेई ने एक बयान में कहा , "यह स्पष्ट है कि इस विशेष समय में किया गया यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है और इसका राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई लेना - देना नहीं है."
उसने कहा कि अमेरिका की प्रतिबंध कार्रवाई "खुले बाजार में प्रतिस्पर्धा " के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करती है. ये अमेरिकी कंपनियों समेत किसी के हित में नहीं हैं.
"चीन की कंपनी ने कहा कि हुवावेई के कारोबार को दबाने की कोशिशों से अमेरिका को तकनीकी नेतृत्व हासिल करने में मदद नहीं मिलेगी. हुवावेई ने कहा कि "अस्थायी लाइसेंस का विस्तार इस तथ्य को नहीं बदल सकता है कि उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया है."