दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फोर्ब्‍स ने एचडीएफसी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ट बैंक, एसबीआई 11वें स्थान पर

दिलचस्प बात यह है कि इस सर्वेक्षण ने ग्राहक की राय का पक्ष लिया गया है और बैलेंस शीट जैसी किसी भी वित्तीय प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया गया है.

By

Published : Apr 15, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 1:31 PM IST

फोर्ब्‍स ने एचडीएफसी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ट बैंक, एसबीआई 11वें स्थान पर

नई दिल्ली: फोर्ब्स ने ग्राहक सेवाओं और तकनीकी प्रगति के संदर्भ में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंक 2019 की पहली सूची तैयार की है. इस सूची में भारत के बैंकों की भी अलग से लिस्ट तैयार किया गया है. फोर्ब्स ने एचडीएफसी बैंक को सूची में सबसे ऊपर स्थान दिया है. वहीं देश सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सूची में शीर्ष 10 में भी जगह नहीं बना पाया है.

फोर्ब्स ने 23 देशों के सर्वश्रेष्ठ बैंकों को मापने के लिए एक बाजार अनुसंधान कंपनी स्टेटिस्टा के साथ भागीदारी ली थी. दिलचस्प बात यह है कि इस सर्वेक्षण ने ग्राहक की राय का पक्ष लिया गया है और बैलेंस शीट जैसी किसी भी वित्तीय प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया गया है. सर्वेक्षण में ग्राहकों से उनके बैंकिंग संबंधों पर उनकी राय के लिए दुनिया भर के लगभग 40,000 ग्राहकों से डेटा एकत्र किया गया.

देखें भारत के टॉप 10 बैंक की सूची:

1. एचडीएफसी बैंक
2. आईसीआईसीआई बैंक
3. डीबीएस बैंक
4. कोटक महिंद्रा बैंक
5. आईडीएफसी बैंक
6. सिंडीकेट बैंक
7. पंजाब नेशनल बैंक
8. इलाहाबाद बैंक
9. विजया बैंक
10. ऐक्सिस बैंक
Last Updated : Apr 15, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details