नई दिल्ली: कैबिनेट ने बुधवार को एमएमटीसी सहित छह सार्वजनिक उपक्रमों के इक्विटी शेयरों को नीलाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें नीलाचल इस्पात लिमिटेड शामिल है.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मंत्रिमंडल ने नीलाचल में आयोजित छह कंपनियों के कुछ शेयरों के विभाजन को मंजूरी दी है."
उन्होंने कहा कि छह सार्वजनिक उपक्रमों एमएमटीसी, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल), ओडिशा खनन निगम, ओडिशा निवेश निगम और मेकॉन हैं.
मंत्री ने कहा कि एमएमटीसी नीलाचल इस्पात में 49 प्रतिशत, जबकि ओडिशा खनन निगम 20 प्रतिशत, ओडिशा निवेश निगम 12 प्रतिशत, एनएमडीसी 10 प्रतिशत बेचेगा.