दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकारी एजेंसियों ने देशभर में 30 अप्रैल तक 196 लाख टन गेहूं खरीदा - Government Purchases

देशभर में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो गई थी, जबकि मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया 15 मार्च को ही शुरू हो गई थी.

सरकारी एजेंसियों ने देशभर में 30 अप्रैल तक 196 लाख टन गेहूं खरीदा

By

Published : May 1, 2019, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी खरीद एजेंसियों ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में 30 अप्रैल तक 196.10 लाख टन गेहूं की खरीद पूरी कर ली है, जोकि इस साल के लिए निर्धारित लक्ष्य का 54.92 फीसदी है.

केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी.

देशभर में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो गई थी, जबकि मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया 15 मार्च को ही शुरू हो गई थी.

ये भी पढ़ें-एलएंडटी ने 3,210 करोड़ रुपये में माइंडट्री के 20 प्रतिशत शेयर खरीदे

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल तक सबसे ज्यादा पंजाब में 75.55 लाख टन गेहूं की खरीद हुई. वहीं, हरियाणा में 73.30 लाख टन, मध्य प्रदेश में 33.46 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 9.15 लाख टन, राजस्थान में 4.34 लाख टन, उत्तराखंड में 16,000 टन, चंडीगढ़ में 10,000 टन और गुजराज में 4,000 टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है.

सरकार ने इस साल सबसे ज्यादा पंजाब में 125 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में पिछले सीजन में 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी.

हरियाणा में इस साल 85 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले साल सरकारी एजेंसियों ने प्रदेश में 87.84 लाख टन गेहूं खरीदा था.

देश के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश में इस साल 75 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि प्रदेश में पिछले साल 73.13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी.

देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल 50 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियों ने कुल 52.94 लाख टन गेहूं की खरीद की थी.

राजस्थान में इस साल 17 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है, जबकि पिछले साल प्रदेश में 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी.

इस साल बिहार में और उत्तराखंड में दो-दो लाख टन और गुजरात में 50,000 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों में 50,000 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है. पिछले साल उत्तराखंड में 1.10 लाख टन, गुजरात में 37,000 टन, हिमाचल प्रदेश में 1,000 टन, बिहार में 18,000 टन और चंडीगढ़ में 14,000 टन गेहूं की खरीद हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details