दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मैग्नीफिसेंट एमपीः गौतम कोठारी ने ईटीवी भारत से की बात, कहा-प्रदेश में आएगा निवेश - मैग्नीफिसेंट एमपी समिट का लोकार्पण

इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी का शुभारंभ हो चुका है. इस दौरान पीथमपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस समिट से प्रदेश में निवेश आएगा. जिससे रोजगार की संभावना बढ़ेगी.

मैग्नीफिसेंट एमपीः गौतम कोठारी ने ईटीवी भारत से की बात, कहा-प्रदेश में आएगा निवेश

By

Published : Oct 17, 2019, 11:49 PM IST

इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी का आगाज हो चुका है. प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने आज इसका शुभारंभ किया. मैग्नीफिसेंट एमपी देशभर के उद्योगपति जुड़ेंगे. जिससे प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ेगी. सीएम कमनलाथ ने कई उद्योगपतियों से मुलाकात की भी. इस दौरान पीथमपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

गौतम कोठारी की ईटीवी से खास बातचीत

गौतम कोठारी ने बताया कि सीएम कमनलाथ से कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि 22 मुद्दों पर हमारा विजन था. जिस पर सीएम से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर पीथमपुर को परेशानी आती है. इस पर सीएम ने समाधान की बात कही है. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत मुद्दों पर हमारा काम चल रहा है.

गौतम कोठरी ने बताया कि पीथमपुर में इंटस्ट्री लगती है. उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश पीथमपुर में आ रहा है. हालांकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में उद्योगों नहीं आ रहे हैं. यह सीएम कमनलाथ की चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पहले जो समिट होते थे. उनमें अधिकारियों का फोकस एमओयू साइन करने पर रहता था.

लेकिन सीएम कमलनाथ एमओयू में समय खराब करने के बचाए उद्योगपतियों से सीधी चर्चा कर रह है. जिससे प्रदेश की ब्रांडिग हो रही है. जिससे प्रदेश में इस बार उद्योग आने की पूरी संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि सीएम कमनलाथ छिंदवाड़ा माडल पर काम कर रहे हैं. जिससे इस बार निवेश की संभावना बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details