दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में कोविड-19 से लड़ने में मोदी के नेतृत्व की गेट्स ने की सराहना - बिजनेस न्यूज

गेट्स ने पत्र में लिखा, "हम भारत में कोविड-19 के संक्रमण की दर को रोकने के लिए आपके नेतृत्व और आपके तथा आपकी सरकार द्वारा उठाए गए अग्र-सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं."

भारत में कोविड-19 से लड़ने में मोदी के नेतृत्व की गेट्स ने की सराहना
भारत में कोविड-19 से लड़ने में मोदी के नेतृत्व की गेट्स ने की सराहना

By

Published : Apr 23, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने में लॉकडाउन तथा केंद्रित जांच के विस्तार जैसे अग्र सक्रिय कदमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना की है.

अधिकारियों के अनुसार मोदी को लिखे पत्र में गेट्स ने कहा है कि वह इस बात से खुश हैं कि भारत सरकार कोविड-19 से लड़ने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर रही है और उसने कोरोना वायरस का पता लगाने, संपर्कों का पता लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप शुरू किया है.

ये भी पढ़ें-अब आप किस्तों में दे सकते हैं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, इरडा ने बीमा कंपनियों को दी अनुमति

गेट्स ने पत्र में लिखा, "हम भारत में कोविड-19 के संक्रमण की दर को रोकने के लिए आपके नेतृत्व और आपके तथा आपकी सरकार द्वारा उठाए गए अग्र-सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं."

उन्होंने राष्ट्रीय लॉकडाउन, हॉटस्पॉट की पहचान करने, पृथक केंद्रों और देखभाल, स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और अनुसंधान एवं विकास तथा डिजिटल नवोन्मेष को बढ़ावा देने जैसे कदमों के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा की.

अधिकारियों ने गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष को उद्धृत करते हुए कहा, "यह देखकर आपका आभारी हूं कि आप सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ अनिवार्य जन स्वास्थ्य संतुलन बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details