दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तबादले का वीआरएस से कोई लेना देना नहीं, काफी पहले पीएमओ से हुई थी चर्चा: गर्ग - वीआरएस

वित्त मंत्रालय में 58 वर्षीय गर्ग सबसे वरिष्ठ नौकरशाह थे. वह आर्थिक मामलों के विभाग के प्रभारी रहे और उन्हें वित्त सचिव नामित किया गया था.

तबादले का वीआरएस से कोई लेना देना नहीं, काफी पहले पीएमओ से हुई थी चर्चा: गर्ग

By

Published : Jul 26, 2019, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:नवनियुक्त बिजली सचिव एस सी गर्ग ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वित्त मंत्रालय से बिजली मंत्रालय में स्थानांतरण का उनके वीआरएस से कोई लेना-देना नहीं है. तबादला आदेश आने से पहले ही 18 जुलाई को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के बारे में चर्चा की थी. गर्ग ने बिजली सचिव का पदभार शुक्रवार को संभाला है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को कार्मिक मंत्रालय ने राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी गर्ग को वित्त मंत्रालय से बिजली मंत्रालय भेजने का आदेश जारी किया. वित्त मंत्रालय में 58 वर्षीय गर्ग सबसे वरिष्ठ नौकरशाह थे. वह आर्थिक मामलों के विभाग के प्रभारी रहे और उन्हें वित्त सचिव नामित किया गया था.

उनसे वीआरएस के लिये आवेदन दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा, "बिजली मंत्रालय में स्थानांतरण से उनके वीआरएस का कोई लेना-देना नहीं है. तबादला आदेश आने से पहले 18 जुलाई को ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के बारे में चर्चा की गई थी."

ये भी पढ़ें:सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला बिजली सचिव का पदभार, आज कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस

एक अन्य सवाल के जवाब में बिजली सचिव ने कहा, "उन्होंने 24 जुलाई को वीआरएस के लिये आवेदन किया। इस संबंध में प्रक्रिया जारी है. आवेदन मंजूरी के लिये राज्य सरकार के पास जाएगा। उन्हें निर्णय करना है."

गर्ग ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उन्होंने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की जिम्मेदारी आगे सौंप दी है. वित्त मंत्रालय में काफी कुछ सीखने को मिला. 31 अक्टूबर से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से वीआरएस के लिये आवेदन किया है.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "चूंकि विमल जालान समिति अभी रिपोर्ट पर विचार कर रही थी, विचार की प्रक्रिया चल रही है और किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची थी, इसीलिए मैंने रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं किये."

सरकार ने रिजर्व बैंक के आरक्षित कोष के आकार पर विचार के लिये आरबीआई के पूर्व गवर्नर विमल जालान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस छह सदस्यीय समिति में गर्ग भी शामिल थे.

वर्ष 2019-20 के बजट में विदेशी बाजार में बांड जारी कर कोष जुटाने से जुड़े सवाल के जवाब में गर्ग ने कहा, "घरेलू बाजार में सीमित संसाधनों और निजी क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए यह निर्णय किया गया. दुनिया भर के देश विदेशों से पूंजी जुटा रहे हैं. इसमें जोखिम कम है."

उल्लेखनीय है कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रथिन राय जैसे विशेषज्ञों ने सरकार द्वारा सीधे विदेशों से पूंजी जुटाने के सरकार के निर्णय की आलोचना की है.

अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में गर्ग ने कहा, "बजट में 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और यह तब तक नहीं हो सकता जबतक बिजली क्षेत्र अच्छा नहीं करता है."

बिजली सचिव ने कहा, "आर्थिक वृद्धि को गति देने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिये विद्युत क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन जरूरी है और मैं इसके लिये अपनी ओर से हर संभव प्रयास करूंगा."

उन्होंने कहा, "वितरण क्षेत्र में सुधार, पारेषण क्षेत्र से जुड़े मसले और बिजली उत्पादन को सुदृढ़ करना और बिजलीघरों को दक्ष बनाना उनके एजेंडे में शामिल हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details