पेरिस: फ्रांस की सरकार ने कम प्रदूषण फैलाने वाली परिवहन परियोजनाओं के लिए हवाई अड्डों से सभी उड़ानों के लिए टिकटों पर 18 यूरो (20 डॉलर) तक कर लगाने को कहा है. एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही.
परिवहन मंत्री एलिजाबेथ बार्न ने कहा कि यह कर 2020 से प्रभावी होगा, जिससे यूरोप के भीतर आंतरिक उड़ानों पर इकोनॉमी-श्रेणी के टिकटों पर 1.5 यूरो का कर लगेगा.
उन्होंने कहा कि नए उपाय में लगभग 182 मिलियन यूरो एक वर्ष में लाने की उम्मीद है, जो कि ग्रीन ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से रेल में निवेश किया जाएगा.