दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की बैठक मंगलवार को

सूत्रों के अनुसार सरकार कोविड-19 महामारी के चलते अर्थव्यवस्था के सामने आई चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी उधार योजना को बढ़ाने का सहारा लेगी. सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बीच पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी.

वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की बैठक मंगलवार को
वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की बैठक मंगलवार को

By

Published : Mar 30, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय और आरबीआई मंगलवार को बैठक कर 2020-21 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधार योजना पर फैसला करेंगे. कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण है.

सूत्रों के अनुसार सरकार कोविड-19 महामारी के चलते अर्थव्यवस्था के सामने आई चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी उधार योजना को बढ़ाने का सहारा लेगी. सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बीच पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस प्रभाव: श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि से पैसा निकालने की अनुमति दी

बैठक के बाद दिनांकित सरकारी प्रतिभूतियों और लघु अवधि के पत्र जारी करने के उधारी कार्यक्रम की घोषणा शाम को की जाएगी. बजट के अनुसार सरकार की 2020-21 में बाजार से 5.36 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details