नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग (DOT) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है. इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
दूरसंचार विभाग का यह कदम सितंबर में सरकार द्वारा दूरसंचार उद्योग के लिए घोषित राहत पैकेज का हिस्सा है. सूत्र ने कहा, 'भारती एयरटेल के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के लिए 2,500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जारी की गई है. वही रिलायंस जियो की करीब 2700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पिछले महीने जारी की गई थी.'
ये भी पढ़ें - भारत में सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च 2022 तक 100 अरब डॉलर पार कर जाने की उम्मीद : गार्टनर