दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दुकानें खोलने के लिए राज्य सरकारों के आदेश का इंतजार करें व्यापारी: कैट

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि गृहमंत्रालय ने दुकानें खोलने का आदेश दिया है. मगर अभी राज्य सरकारों के निर्णय की प्रतीक्षा करनी होगी. राज्य सरकारों की ओर से जैसा आदेश आए, उसी अनुरूप संबंधित राज्यों के व्यापारी दुकानें खोलने का निर्णय लें.

दुकानें खोलने के लिए राज्य सरकारों के आदेश का इंतजार करें व्यापारी: कैट
दुकानें खोलने के लिए राज्य सरकारों के आदेश का इंतजार करें व्यापारी: कैट

By

Published : Apr 25, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 2:49 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की ओर से हॉटस्पॉट्स और कंटेंनमैंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर शर्तों के साथ दुकानें खोलने की छूट दिए जाने पर छोटे व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों से अहम अपील की है. कैट ने व्यापारियों से कहा है कि वे राज्य सरकारों के आदेश का इंतजार करने के बाद ही कोई कदम उठाएं.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि गृहमंत्रालय ने दुकानें खोलने का आदेश दिया है. मगर अभी राज्य सरकारों के निर्णय की प्रतीक्षा करनी होगी. राज्य सरकारों की ओर से जैसा आदेश आए, उसी अनुरूप संबंधित राज्यों के व्यापारी दुकानें खोलने का निर्णय लें.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इस नाते सुरक्षा निदेशरें का दुकानदार ख्याल रखेंगे और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी करेंगे. पचास प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी दुकान पर नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने ई-कामर्स और शॉपिंग माल्स को खोलने की अनुमति नहीं दी है.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात जारी अपने एक आदेश में राज्यों में दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत आवासीय परिसरों में चलने वालीं सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें:आईटीआर दर्ज नहीं किया! जानिए नए टीडीएस नियम आपको कैसे प्रभावित करेंगे

नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा को छोड़कर, बाजार परिसरों की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. एकल और बहु-ब्रांड मॉल की दुकानों को कहीं भी खोलने की अनुमति नहीं होगी. खास बात है कि हॉटस्पाट वाले एरिया में दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी गई है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 25, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details