दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही 9 फीसदी बढ़ी

घरेलू एयरलाइन्स में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या जनवरी 2019 में 125.08 लाख रही. जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 114.65 लाख थी.

By

Published : Feb 21, 2019, 1:28 PM IST

कांसेप्ट इमेज

नई दिल्ली: देश घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में जनवरी में साल-दर-साल आधार पर 9.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक पिछले महीने घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 1.25 करोड़ रही, जबकि साल 2018 के जनवरी में 1.14 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष में 1.80 लाख करोड़ रुपये के एनपीए की वसूली का अनुमान

डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू ट्रैफिक रिपोर्ट में कहा, "घरेलू एयरलाइन्स में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या जनवरी 2019 में 125.08 लाख रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 114.65 लाख थी. इस प्रकार इसमें 9.10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है."

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details