दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सरकार का तोहफा, मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी इजाफा

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 1 जनवरी, 2019 से महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है, इस कदम से 1.1 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 19, 2019, 11:42 PM IST

इस संबंध में निर्णय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने 9 जनवरी, 2019 से सरकारी कर्मचारियों को 9 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त डीए और पेंशनरों को महंगाई राहत देने की मंजूरी दी है.

इस बढ़ोतरी से लगभग 48.41 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : तेल का दाम बढ़ने से 2018-19 में दोगुना हो सकता है आयात बिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details