नई दिल्ली:वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गाोयल की अगुवाई में बुधवार को व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में निर्यात और विनिर्माण को प्रोत्साहन उपायों तथा नयी विदेश व्यापार नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
बोर्ड में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सदस्य शामिल हैं. बोर्ड वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) से संबंधित नीतिगत उपायों पर सलाह देता है. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया है कि बीओटी की बैठक बुधवार को होगी.
बयान में कहा गया है कि इस बैठक में नयी विदेश व्यापार नीति (एफटीपी 2021-26), घरेलू विनिर्माण और निर्यात को प्रोत्साहन के लिए रणनीतियों तथा उपायों पर चर्चा होगी.
बीओटी एक ऐसा मंच है जिसके जरिये राज्य और संघ शासित प्रदेश नीति पर अपना दृष्टिकोण रखते हैं. इसके अलावा केंद्र इसके जरिये राज्यों को देश की व्यापार क्षमता को प्रभावित करने वाले अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों से अवगत कराता है.