दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पंजाब में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए भाजपा ने रेल मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की

पंजाब भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में किसानों के आंदोलन के कारण माल और यात्री ट्रेनों के निलंबन को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की.

By

Published : Nov 5, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 6:28 PM IST

पंजाब में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए भाजपा ने रेल मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की
पंजाब में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए भाजपा ने रेल मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की

नई दिल्ली: पंजाब भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में किसानों के आंदोलन के कारण माल और यात्री ट्रेनों के निलंबन को लेकर बृहस्पतिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और त्योहारों के मौसम में 'पंजाबियों के समक्ष विकट परिस्थितियों' को समाप्त करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की.

गोयल को सौंपे एक पत्र में पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इस मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा, "हम तत्काल प्रभाव से माल और यात्री ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए सुरक्षा का जिम्मा राज्य सरकार से लेकर इसका समाधान करने का आपके कार्यालय से अनुरोध करते हैं. आम आदमी आर्थिक संकट में है."

ये भी पढ़ें:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के संभावित नतीजों से चमका सोना, चांदी भी उछली

उन्होंने कहा, "राज्य में उद्योग और वाणिज्य लगभग बंद हो गए हैं और इस आर्थिक संकट के परिणामों से राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ टूट जाएगी. पंजाब का उद्योग और वाणिज्य समाज के एक बड़े हिस्से को रोजगार प्रदान करके एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है."

शर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए उर्वरक और कीटनाशकों की कमी एक बहुत बड़ी समस्या बन रही है.

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से भी तत्काल यह आश्वासन देने का अनुरोध किया कि माल और यात्री ट्रेनों का संचालन तुरंत प्रभाव से शुरू होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 5, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details