दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और उदय कोटक से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ

पोम्पिओ भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोग से मिले. इस बैठक में भारतीय उद्योगपतियों में रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और उदय कोटक मौजूद थे.

भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोग

By

Published : Jun 26, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को भारत आए हैं. यहां पहुंचने के बाद माइक ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

इसके बाद पोम्पिओ भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोग से मिले. इस बैठक में भारतीय उद्योगपतियों में रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और उदय कोटक मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-737 मैक्स विमानों को स्टोर करने के लिए कर्मचारियों के पार्किंग का उपयोग करने के लिए मजबूर है बोइंग

इस बैठक के बाद पोम्पिओ ने एक ट्वीट कर कहा कि, "भारतीय व्यापार जगत के लोगों के साथ यूएस इंडिया संबंधों पर अपने विचार साझा करने के लिए खुश हुं. अमेरिका भारत का सबसे अच्छा व्यापार भागीदार और निर्यात के लिए शीर्ष बाजार है. हमारे व्यापार संबंध बढ़ने और दोनों देशों में नौकरियों को प्रोत्साहित करने की काफी संभावनाएं बढ़ेगी.

इसके बाद आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट को साझा करते हुए कहा कि, "पोम्पिओ आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. वहीं, उदय कोटक ने कहा कि आज दिल्ली में यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ से मिलकर खुशी हुई. भारत-अमेरिका संबंधों को विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में मजबूत करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details