दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयर इंडिया ने चीन की उड़ानों के निलंबन को 30 जून तक बढ़ाया

एयर इंडिया ने पिछले महीने दिल्ली-शंघाई की छह साप्ताहिक उड़ानों को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि उसने 15 फरवरी से विमान परिचालन पुन: शुरू नहीं किया.

By

Published : Feb 20, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:53 PM IST

एयर इंडिया ने चीन की उड़ानों के निलंबन को 30 जून तक बढ़ाया
एयर इंडिया ने चीन की उड़ानों के निलंबन को 30 जून तक बढ़ाया

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर गुरूवार को घोषणा की कि वह चीन की अपनी उड़ानों के निलंबन को 30 जून तक बढ़ा रही है.

एयर इंडिया ने पिछले महीने दिल्ली-शंघाई की छह साप्ताहिक उड़ानों को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि उसने 15 फरवरी से विमान परिचालन पुन: शुरू नहीं किया.

एयर इंडिया ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दिल्ली-हांगकांग की उड़ानों को भी निलंबित कर दिया था. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने गुरूवार को कहा, "दोनों मार्गों - दिल्ली-शंघाई और दिल्ली-हांगकांग पर विमान परिचालन 30 जून तक निलंबित कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें:यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी में पांच प्रतिशत गिरी: फाडा

इससे पहले इंडिगो और स्पाइसजेट ने भारत और चीन के बीच अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details