निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण के लिए एक बड़े बाजार की पेशकश करता है. निवेशकों को एयरोस्पेस और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इससे भारत में विनिर्माण में मदद मिल सकेगा.
एयर शो में राफेल ने हवा में कई कलाबाजियां दिखाईं. बेंगलुरु में एयर शो के दौरान आपस में टकराने से हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राफेल धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी.
'एयरो इंडिया' विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति और नए विचारों को दुनिया से साझा करने के लिए बड़ा मंच है. इस शो का मकसद मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना भी है. इसलिए इस बार डीआरडीओ भी बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रहा है और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
देखें एयर शो की कलाबाजियां
अमेरिकी नौसेना शामिल
20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मी कार्यक्रम में अमेरिकी शिष्टमंडल में शामिल हुए.
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने कहा कि अमेरिका और भारत रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह एयरो इंडिया शो में शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां एयरो इंडिया में सबसे बड़ी अमेरिकी भागीदारी के लिए यहां आकर प्रसन्न हूं. उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने में रक्षा खरीद एक अहम घटक है और यह संतुलित व्यापार रिश्तों में योगदान देता है.