नई दिल्ली :अडानी समूह ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) से जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में तीन निजीकृत हवाई अड्डों पर कब्जा प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है.
सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण विमानन क्षेत्र में हुए व्यवधान के का हवाला देते हुए कंपनी ने एएआई से 'फोर्स मेजर' धारा लागू कर भुगतान की सीमा को छह महीने के लिए स्थगित करने को कहा है.
किसी भी अनुबंध में फोर्स मेजर एक सामान्य खंड है जो अनिवार्य रूप से दोनों पक्षों को किसी असाधारण घटनाओं जैसे कि युद्ध, दंगे, महामारी या एक्ट ऑफ गॉड (तूफान, बाढ़ या भूकंप आदि) आने पर दायित्व से मुक्त करता है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएआई के एक अधिकार ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है, और एएआई बोर्ड इस महीने के अंत तक बैठक करेगा.
अडानी समूह ने 19 जनवरी को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के तीन हवाई अड्डों के लिए 50 साल की लीज अवधि के लिए एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. दोनों हितधारकों ने सितंबर 2020 में तीन हवाई अड्डों के लिए समझौते के पत्र पर हस्ताक्षर किए थे.