दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन: पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रतिदिन दो परियोजनाओं की शुरुआत - Minister for North Eastern Region in Central Government

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए हर रोज दो परियोजनायें या तो मंजूर हुई, शुरू की गई या पूरी हुई या फिर उनमें परिचालन शुरू हुआ.

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन: पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रतिदिन दो परियोजनाओं की शुरुआत

By

Published : Sep 13, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:53 AM IST

नई दिल्ली:केन्द्र सरकार में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए हर रोज दो परियोजनायें या तो मंजूर हुई, शुरू की गई या पूरी हुई या फिर उनमें परिचालन शुरू हुआ.

उन्होंने कहा कि लक्षित आपूर्ति तंत्र के तहत उनके मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए कार्ययोजना बनाई है.

उन्होंने कहा कि सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत 3,000 करोड़ रुपये की 200 परियोजनाओं को मंजूरी देने, शुरू करने, पूरा करने या परिचालन में लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका तात्पर्य प्रतिदिन औसतन 30 करोड़ रुपये की दो परियोजनायें हैं.

ये भी पढ़ें-मजबूत शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी टूटा

उन्होंने कहा कि शुरुआती 100 दिन के एजेंडा को पूरा करते हुए उनके मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1,232 करोड़ रुपये की 49 परियोजनाओं को क्रियान्वित किया.

असम में दीमा हसाओ जिले में बांस का औद्योगिक पार्क शुरू करने की महत्वपूर्ण योजना है. यह पार्क 75 हेक्टेयर में 50 करोड़ रुपये की लागत से लगेगा.

पूर्वोत्तर सड़क क्षेत्र विकास योजना के तहत 586.3 करोड़ रुपये की लागत से आठ नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इसमें पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजना भी शामिल है. मोदी सरकार के तहत जो यात्रा 2014 में शुरू की गई थी वह 2019 में भी जारी है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details