नई दिल्ली:केन्द्र सरकार में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए हर रोज दो परियोजनायें या तो मंजूर हुई, शुरू की गई या पूरी हुई या फिर उनमें परिचालन शुरू हुआ.
उन्होंने कहा कि लक्षित आपूर्ति तंत्र के तहत उनके मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए कार्ययोजना बनाई है.
उन्होंने कहा कि सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत 3,000 करोड़ रुपये की 200 परियोजनाओं को मंजूरी देने, शुरू करने, पूरा करने या परिचालन में लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका तात्पर्य प्रतिदिन औसतन 30 करोड़ रुपये की दो परियोजनायें हैं.