दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

DU में पीजी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 जून से दाखिला लेने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में आवेदन की आज अंतिम तारीख है.

DU में आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

By

Published : Jun 17, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 2:32 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला प्रक्रिया चल रही है. पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल, पीएचडी और साइबर सिक्योरिटी लॉ में आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख है.

DU में पीजी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

3 जून से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया तीन जून से शुरू हुई थी. वहीं इस बार स्नातक और परास्नातक के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा रही है. जोकि 30 जून से 6 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

इतने छात्रों ने किया था आवेदन

पोस्ट ग्रेजुएशन की 3 जून से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया में अब तक 1,30,476 छात्रों ने पंजीकरण किया है. जिसमें 98,439 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है.

एमफिल पीएचडी में अब तक 26,847 छात्रों ने पंजीकरण किया है जबकि 10,551 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है.

इन शहरों में होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा कुल 18 शहरों आयोजित की जाएगी. ये शहर हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, त्रिवेंद्रम और वाराणसी.

Last Updated : Jun 17, 2019, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details