नई दिल्ली/गाजियाबादःराजधानी से सटेगाज़ियाबाद में जाम से बचने के लिए बाइक सवार गलत दिशा में गया और उसे ट्रक ने कुचल दिया. मामला अर्थला इलाके का है. बीती रात एनसीआर में अधिक शादियां होने की वजह से रोड पर ट्रैफिक काफी ज्यादा हो गया था. जिसकी वजह से कुछ लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे. उसी दौरान अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास से बाइक सवार गलत दिशा में चला गया, सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. गंभीर हालत में बाइक सवार को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
गाजियाबाद: रॉन्ग साइड चलने वाले लगातार बन रहे हादसों का कारण, हुआ बड़ा हादसा
गाज़ियाबाद में लोग जाम से बचने के लिए गलत दिशा में गाड़िया चला रहे हैं, जिसके चलते ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं.
सड़क हादसा
रॉन्ग साइड आने की वजह से बढ़ रहे हादसे
बीते दिनों के आंकड़े बता रहे हैं कि रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वाले लोगों की वजह से हादसों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. लोग जल्दी के चक्कर में ट्रेफिक नियम भूल जाते हैं और जान गंवा बैठते हैं. कई बार ऐसे लोगो की वजह से अन्य लोगो की जान खतरे में आ जाती है.
हाल के दिनों में दिल्ली सहारनपुर रोड से भी सामने आया था कि रॉन्ग साइड आने वाले ट्रकों की वजह से हादसे हो रहे हैं. जिसमें पूर्व में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और बीते हफ्ते भी एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी.