BJD लीडर के बेटे ऋषभ नंदा ने थामा BJP का दामन - प्रशांत नंदा
ओडिशा में BJD नेता प्रशांत नंदा के बेटे ऋषभ नंदा ने बीजेपी ज्वाइन की. उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान और बैजयंत पाण्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
भुवनेश्वर: ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) के राज्यसभा सांसद प्रशांत नंदा के बेटे ऋषभ नंदा बीजेपी में शामिल हो गये हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पाण्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
बता दें, ओडिशा में इस समय बीजू जनता दल की सरकार है और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 के लिये बीजेपी कुछ ही देर में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं. नितिन गडकरी नागपुर, राजनाथ सिंह लखनऊ, वीके सिंह गाजियाबाद, और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं.